आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और वांछित कारोबारी ललित मोदी एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। ललित मोदी ने एक वीडियो साझा कर भारत पर कटाक्ष किया है, जिसमें वह खुद को और भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को देश के “दो सबसे बड़े भगोड़े” बताते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लंदन में आयोजित विजय माल्या की जन्मदिन पार्टी का बताया जा रहा है।

वीडियो में ललित मोदी यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे दोनों भारत के सबसे बड़े भगोड़े हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए उन्होंने ऐसा कैप्शन भी लिखा, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह इंटरनेट पर फिर से हलचल मचाने के लिए कुछ करना चाहते थे।

लंदन में मनाया गया विजय माल्या का जन्मदिन
जानकारी के मुताबिक, ललित मोदी ने अपने लंदन स्थित आवास पर विजय माल्या के 70वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी आयोजित की थी। इस समारोह में कई मेहमान शामिल हुए और पार्टी के दृश्य सोशल मीडिया पर साझा किए गए। वीडियो सामने आने के बाद दोनों भगोड़ों को लेकर एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

ललित मोदी पिछले कुछ समय से सार्वजनिक मंचों से दूर थे, लेकिन इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया में आई खबरों को भी ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जिससे साफ है कि यह कदम जानबूझकर चर्चा में आने के उद्देश्य से उठाया गया।