गुजरात में आगामी चुनावी रणनीति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गढ़ में किसी गठबंधन के बिना अकेले मैदान में उतरेगी। बुधवार को नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
केजरीवाल ने जेल में बंद आप विधायक चैतर वसावा के पक्ष में जनसमर्थन जुटाते हुए कहा कि वसावा को झूठे मामलों में फंसाया गया है। उन्होंने उन्हें “बब्बर शेर” बताते हुए आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा ने उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया है। जनसभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।
मनरेगा घोटाले का जिक्र, दोनों दलों पर लगाया मिलीभगत का आरोप
आदिवासी बहुल क्षेत्र में आयोजित इस जनसभा में केजरीवाल ने मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि एक बड़े घोटाले में फंसे मंत्री से इस्तीफा नहीं लिया गया, लेकिन विपक्ष की आवाज़ उठाने पर आप विधायक और उनके बेटों को जेल भेजा गया। हालांकि उन्होंने मंत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा बचूभाई खाबड़ की ओर माना जा रहा है।
केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि गुजरात की सत्ता में भाजपा अकेले नहीं, कांग्रेस भी भागीदार रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 30 वर्षों से दोनों दलों ने बारी-बारी से शासन कर जनता को ठगा है। अब समय बदलाव का है और आने वाले पंचायत व नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी आम लोगों और युवाओं को टिकट देगी।
चुनावी मोर्चे पर विपक्षी हलचल के बीच तीखा संदेश
केजरीवाल का यह भाषण उस समय आया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे की तैयारी कर रहे हैं। 26 जुलाई को राहुल गांधी आणंद में पार्टी के नए जिला अध्यक्षों की कार्यशाला को संबोधित करने वाले हैं। कांग्रेस ने हाल ही में संगठन में बदलाव करते हुए अमित चावड़ा को राज्य इकाई की कमान सौंपी है।
डेडियापाड़ा में सभा के दौरान केजरीवाल ने वसावा की पत्नी वर्षा से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों तक चैतर वसावा का संदेश पहुंचाएं और सच को उजागर करें। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के संघर्ष, भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहे आंदोलनों और वसावा की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों को एकजुट कर गुजरात में व्यापक जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।