संसद में विपक्षी हंगामे और विदेश दौरे के बीच प्रधानमंत्री से अमित शाह की मुलाकात

Narendra Modi, Amit Shah.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। साथ ही, संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार विपक्षी हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ही ब्रिटेन और मालदीव की द्विपक्षीय यात्रा पर रवाना होने वाले हैं।
ब्रिटेन दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को अंतिम रूप देने के साथ-साथ खालिस्तान से जुड़े उग्रवाद और अन्य वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, प्रधानमंत्री इस दौरे में राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे और व्यापार, तकनीक, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। यह ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी की चौथी आधिकारिक यात्रा होगी।

मालदीव यात्रा भी तय
ब्रिटेन दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 जुलाई को मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह यात्रा मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के निमंत्रण पर हो रही है। राष्ट्रपति मोइजु के कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहले विदेशी नेता होंगे जो मालदीव का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here