केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश, कलकत्ता, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के उच्च न्यायालयों में नौ नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया।
उन्होंने बताया कि भारत के संविधान की प्रावधानों के तहत राष्ट्रपति ने मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से इन न्यायाधीशों और अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।
नियुक्त हुए न्यायाधीशों में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के हरिनाथ नुनेपल्ली, किरणमयी मांडवा, किरणमयी कनपार्थी, सुमति जगदम और न्यापति विजय शामिल हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय में पार्थ सारथी सेन और अपूर्व सिन्हा रे को नियुक्त किया गया। दिल्ली उच्च न्यायालय में विमल कुमार यादव और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में रवींद्र कुमार अग्रवाल तथा कर्नाटक उच्च न्यायालय में गुरुसिद्धैया बसवराज को न्यायाधीश बनाया गया है।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के सात अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है। इनमें बिस्वरूप चौधरी, प्रसेनजीत विश्वास, उदय कुमार, अजय कुमार गुप्ता, सुप्रतिम भट्टाचार्य, पीएस चटर्जी और एमडी शब्बर रशीदी शामिल हैं, जिनकी नई अवधि 31 अगस्त 2025 से शुरू होगी।