नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं में इजाफा हुआ है। हाल ही में छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद देश में तनाव बढ़ गया है। इस स्थिति को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी वाड्रा को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही और उनके नेतृत्व की संभावनाओं पर जोर दिया।

इमरान मसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी इंदिरा गांधी की पोती हैं और उनके नेतृत्व में भारत मजबूत जवाब दे सकता है। उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी के नाम के पीछे गांधी लिखा है। उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर देखिए, फिर देखें कि वह कैसे देश के मुद्दों पर जवाब देती हैं। आप ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगे।” मसूद ने यह भी कहा कि हाल में बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर बीजेपी की चुप्पी सवालों के घेरे में है।

प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने इस बयान पर कहा कि प्रियंका को आगे आने की मांग हर तरफ से की जा रही है। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि फिलहाल मुख्य ध्यान जनता से जुड़े असली मुद्दों पर होना चाहिए।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद केंद्र सरकार से धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि किसी सभ्य समाज में धर्म, जाति या पहचान के आधार पर हिंसा और हत्या मानवता के खिलाफ अपराध हैं। प्रियंका ने भारत सरकार से कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ कड़ा रुख अपनाना चाहिए।