बेंगलुरु में आरसीबी के विजय समारोह के दौरान हुई भगदड़ के बाद विवादों में घिरे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) से एक अहम खबर सामने आई है। संघ के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम समारोह के दौरान मचे अफरा-तफरी और उससे हुई 11 लोगों की मौत की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उठाया।
एक संयुक्त बयान में दोनों अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गुरुवार रात केएससीए अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। उनके अनुसार, "हाल की अप्रत्याशित और दुखद घटनाओं को देखते हुए हमने अपने पदों से इस्तीफा देना उचित समझा, भले ही हमारी प्रत्यक्ष भूमिका बहुत सीमित थी।"
इससे पूर्व केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर यह दलील दी थी कि स्टेडियम में प्रवेश और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी संघ की नहीं थी। उन्होंने विधान सौधा में समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, जहां कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
हालांकि, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर सोशल मीडिया के माध्यम से आरसीबी द्वारा किए गए सार्वजनिक निमंत्रण के चलते भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में यह पोस्ट हटा दी गई, लेकिन तब तक हालात बिगड़ चुके थे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए विजय जुलूस रद्द करना पड़ा, हालांकि स्टेडियम के भीतर का कार्यक्रम जारी रहा।