पीएम मोदी का स्वागत को बेताब चीन, कहा: भारत-चीन रिश्तों में शुरू होगा नया अध्याय

चीन ने बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत से संबंध सुधारने की पहल की है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित चीन यात्रा का स्वागत करते हुए कहा है कि इस कदम से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे, जो न केवल भारत-चीन के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए लाभकारी होगा।

ग्लोबल टाइम्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पीएम मोदी की आगामी चीन यात्रा भारत-चीन रिश्तों में एक नया अध्याय खोल सकती है। पोस्ट में एक हिंदी कहावत का भी उल्लेख किया गया, “अपने भाई की नाव को किनारे तक पहुंचाने में मदद करो, तुम्हारी नाव खुद किनारे पहुंच जाएगी,” और कहा गया कि यदि दोनों पक्ष इसे एक अवसर के रूप में लें और चीन नीति में सकारात्मक बदलाव करें, तो सहयोग के अवसर और बढ़ेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी की आने वाली यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में सभी पक्षों के मिलकर काम करने से एकजुटता, दोस्ती और सार्थक परिणाम हासिल होंगे, और एससीओ संगठन उच्च गुणवत्ता वाले विकास के नए दौर में प्रवेश करेगा।

चीन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें एससीओ के सदस्य देशों और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख सहित 20 से अधिक देशों के नेता हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here