कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी का रिजल्ट जारी, यहां देखें स्कोरकार्ड

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2025 का परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पहले फाइनल आंसर की जारी की थी और उसी के कुछ देर बाद परिणाम की घोषणा कर दी गई।

कब और कैसे हुई परीक्षा
CUET PG परीक्षा इस वर्ष 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 5,23,032 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन 157 अलग-अलग विषयों में किया गया और इसके माध्यम से कुल 191 विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  1. आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं।
  2. “CUET PG Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. खुले हुए पेज पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  4. सबमिट करने के बाद आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
  5. भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

फाइनल आंसर की के बाद जारी हुआ परिणाम
परीक्षा के अंतिम परिणाम से पहले NTA ने मंगलवार को संशोधित आंसर की जारी की थी, जिसमें उम्मीदवारों की ओर से दर्ज की गई आपत्तियों को शामिल कर संशोधन किया गया। सत्यापित आपत्तियों के अनुसार फाइनल उत्तर कुंजी में सुधार किए गए और फिर परिणाम घोषित किया गया।

परीक्षा से जुड़े प्रमुख तथ्य

  • कुल 157 विषयों में परीक्षा आयोजित
  • 13 मार्च से 1 अप्रैल तक चली परीक्षा
  • परीक्षा 43 शिफ्टों में आयोजित हुई
  • हर शिफ्ट के लिए 90 मिनट निर्धारित
  • अभ्यर्थी अधिकतम चार टेस्ट पेपर ही चुन सकते थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here