लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कई जानकारियाँ साझा कीं, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुंचे। उन्होंने कहा, “हम राष्ट्रहित में यह प्रश्न उठा रहे हैं। देश जानना चाहता है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को 100 दिन बीत गए, लेकिन सरकार अब तक दोषियों को न्याय के दायरे में नहीं ला सकी है।”
रक्षा मंत्री ने दी ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी
इससे पहले राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत ने इस कार्रवाई के माध्यम से केवल अपनी सैन्य ताकत ही नहीं दिखाई, बल्कि राष्ट्रीय संकल्प, नैतिक आधार और रणनीतिक कौशल का भी परिचय दिया। उन्होंने कहा कि अब भारत आतंकी हमलों का स्पष्ट और निर्णायक जवाब देगा। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि आतंक को समर्थन देने वालों को अब पनाह नहीं मिलेगी, और भारत किसी प्रकार के परमाणु ब्लैकमेल या अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है।