पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते आयुध फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) ने अपने कर्मचारियों की लंबी छुट्टियों पर रोक लगा दी है। MIL की 12 आयुध निर्माण इकाइयां देशभर में फैली हुई हैं, और कंपनी ने इन्हें निर्देश दिए हैं कि वे अगले दो महीनों के दौरान दो दिन से ज्यादा की छुट्टी न लें।

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस निर्णय को आतंकवादी हमले से संबंधित नहीं बताया है। उनका कहना है कि यह कदम अप्रैल महीने के उत्पादन लक्ष्य को पूरा न कर पाने के कारण उठाया गया है। चंद्रपुर से लेकर जबलपुर तक फैक्ट्रियों में वैश्विक रक्षा निर्यात आदेशों के कारण उत्पादन में तेजी लाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

सतर्कता और तत्परता जरूरी

MIL ने अपने कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। एक अधिकारी ने कहा, “यदि उत्पादन में तेजी लानी है, तो सभी को तैयार रहना होगा। हालांकि, सभी फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द करने का कोई केंद्रीकृत आदेश नहीं जारी किया गया है।”

राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जबलपुर के खमरिया आयुध कारखाने के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया गया है। इटारसी स्थित आयुध कारखाने के एक अन्य अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आपात स्थिति में कर्मचारी उचित प्राधिकरण से छुट्टी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बंगाल और ओडिशा में भी छुट्टियां रद्द

बंगाल के कसीपुर स्थित गन एंड शेल फैक्ट्री और ओडिशा के बलांगीर स्थित बडमाल आयुध फैक्ट्री में भी आगामी 60 दिनों के लिए छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं, महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित आयुध फैक्ट्री, जहां शक्तिशाली विस्फोटक जैसे RDX और HMX का उत्पादन होता है, में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है।

BPMS की प्रतिक्रिया

भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (BPMS) के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा, “हमें MIL के कर्मचारियों से जानकारी मिली है कि उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, हालांकि कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here