लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हुई विशेष चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने विपक्ष के आरोपों का तीखा जवाब दिया। उन्होंने सरकार की कार्रवाई को दृढ़ और सफल बताया तथा विपक्षी दलों की आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।
सिंह ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा उठाए गए सवालों का एक-एक कर जवाब देते हुए कहा कि 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान देश में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में 614 नागरिकों की जान गई थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज वही लोग सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि पहलगाम में आतंकी कैसे पहुंचे।
उन्होंने आगे कहा, “जब 26/11 को मुंबई पर हमला हुआ था, तब आतंकवादी कहां से आए थे? उसका जवाब भी आपको देना चाहिए। आपकी सरकार में आतंकवाद के खिलाफ न तो इच्छाशक्ति थी और न ही ठोस कार्रवाई करने का साहस। उस वक्त सिर्फ दिखावटी संवेदना व्यक्त की जाती थी।”