प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबिता जगन्नाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की आठ दिन की यात्रा पर आज आएंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के जीवंत संबंधों को और मजबूत बनाना है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रविंद नई दिल्ली के साथ ही गुजरात और वाराणसी भी जाएंगे। भारत और मॉरिशस विशिष्ट रूप से करीब हैं। उनका इतिहास, संस्कृति और विरासत साझे हैं। 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रविंद कुमार जगन्नाथ 19 अप्रैल को जामनगर में डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के शिलान्यास समारोह और 20 अप्रैल को गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट में पीएम मोदी के साथ भाग लेंगे। मॉरीशस के पीएम अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी भी जाएंगे।