अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का अगला पड़ाव शनिवार को हैदराबाद रहा। कोलकाता से शुरू हुए उनके बहुचर्चित ‘जी.ओ.ए.टी. टूर’ के तहत निजामों के शहर में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक भव्य प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मैदान पर मेसी के साथ नजर आए।

प्रदर्शनी मैच के दौरान मेसी के साथ इंटर मियामी के उनके साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डि पॉल और लुई सुआरेज भी मौजूद रहे। जैसे ही मेसी स्टेडियम में उतरे, दर्शक दीर्घा से ‘मेसी… मेसी’ के गगनभेदी नारे गूंज उठे। खचाखच भरे स्टेडियम में मेसी ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और फुटबॉल को दर्शक दीर्घा की ओर किक कर प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ा दिया।

मैच के दौरान मेसी ने खिलाड़ियों और विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। दर्शकों के उत्साह और प्यार से अभिभूत मेसी ने कार्यक्रम के बाद कहा कि भारत में उन्हें जो स्नेह मिला है, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि यहां बिताए गए दिन उनके लिए सम्मान और खुशी का विषय हैं।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मेसी को सम्मानित किया। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे। मेसी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और राहुल गांधी को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी भेंट की। इसके बाद मेसी, सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल ने स्टेडियम का चक्कर लगाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया, जिससे आयोजन का माहौल और भी यादगार बन गया।