भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोलकाता में एक विधि छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मंगलवार को भाजपा द्वारा गठित तथ्यान्वेषी समिति ने इस घटना से संबंधित अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपी, जिसके आधार पर उन्होंने ममता सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए।
नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कोलकाता में कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ हुए वीभत्स अपराध की जांच के लिए गठित भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। यह रिपोर्ट राज्य में कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति और महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की घोर असंवेदनशीलता को उजागर करती है।"
उन्होंने आगे कहा, "चाहे वह संदेशखली की घटनाएं हों, आरजी कर अस्पताल की वारदात हो या अब यह ताजा मामला... सभी में एक जैसी प्रवृत्ति दिखती है — चुप्पी, निष्क्रियता और अपराधियों को संरक्षण देने का रवैया।"

पुलिस ने किया क्राइम सीन रीक्रिएशन
इससे पहले शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को घटनास्थल—साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज—ले जाकर अपराध की पुनरावृत्ति (क्राइम सीन रीक्रिएशन) करवाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपियों में पूर्व छात्र और संविदा कर्मचारी मनोजीत मिश्रा, वर्तमान छात्र प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद शामिल हैं। इनके अलावा कॉलेज में तैनात सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी घटनास्थल पर लाया गया।
अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया के माध्यम से जांच को साक्ष्य के आधार पर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, राज्य सरकार और पुलिस पर विपक्ष लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहा है।