दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद आतंकियों के नेपाल या भूटान की ओर भागने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों देशों से सटी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा और अलीपुरद्वार जिले के जयगांव में भारत-भूटान सीमा पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सीमा पर वाहनों की निगरानी के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे लगाए जा रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
एसएसबी उत्तर बंगाल फ्रंटियर की आइजी वंदना सक्सेना ने बताया कि दिल्ली विस्फोट के बाद पूरे देश में सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा पर हर आने-जाने वाले वाहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है और गश्त को भी तेज किया गया है।
उत्तर बंगाल में एसएसबी की कुल 546.6 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसमें से 284 किलोमीटर सिलिगुड़ी फ्रंटियर के अंतर्गत आता है।