केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सरकारी तंत्र को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि नागपुर में बच्चों के खेलने के लिए 300 स्टेडियम बनाए जाएं, लेकिन बीते चार वर्षों के अनुभव ने उन्हें यह सिखाया है कि सरकारी व्यवस्था अक्सर अक्षम साबित होती है। उन्होंने कहा, "कॉरपोरेशन और NIT जैसे संस्थानों पर भरोसा कर कोई काम नहीं हो सकता।"

https://twitter.com/ians_india/status/1949067268685799647

गडकरी ने अपनी बेबाक शैली में कहा, "सरकारी सिस्टम में चलती गाड़ी को पंक्चर करने की विशेषज्ञता है।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजनीति में ‘फ्री में सब कुछ पाने’ की आदत बन गई है। "मैं राजनीति में हूं, और यहां सबकुछ मुफ्त में चाहिए, जैसे फुकट का बाजार हो।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।