कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की पहली बरसी पर आयोजित रात्रि जागरण के दौरान छात्राओं ने डॉक्टरों की कलाई पर राखी बांधकर भाईचारे का संदेश दिया।

रक्षाबंधन के अवसर पर लखनऊ, दिल्ली, लद्दाख समेत देश के विभिन्न हिस्सों में उत्साह का माहौल रहा। लखनऊ के बाजारों में बहनों ने राखी और पूजन सामग्री की खरीदारी की। लद्दाख की अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों को स्कूली छात्राओं ने राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और सुरक्षा के आशीर्वाद का भाव व्यक्त किया। नई दिल्ली में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी छात्राओं से राखी बंधवाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ पर संदेश साझा किया— “रक्षा बंधन के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने इसे भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला पर्व बताया।

रक्षाबंधन का महत्व
राखी को प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार केवल सगे भाई-बहन तक सीमित नहीं, बल्कि मित्रता, मानवता और सामाजिक एकता का भी संदेश देता है। यह त्याग, स्नेह, सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है और घर-परिवार के साथ समाज में भी खुशियां फैलाता है।