महिलाओं पर टिप्पणी से घिरे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, बोले- वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश की गई

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में हैं। महिलाओं को लेकर दिए गए एक टिप्पणी के वायरल वीडियो के बाद उनके खिलाफ नाराजगी का माहौल बन गया है, जिससे मामला तूल पकड़ गया है। कथावाचक को अब अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी है और उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।

यह वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब देशभर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड चर्चा में था, जिसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर पति की हत्या का आरोप है। इसी मामले का ज़िक्र करते हुए अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर एक टिप्पणी की, जिसे लेकर व्यापक विरोध देखने को मिला।

वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद, दर्ज हुआ मुकदमा
वीडियो में कथावाचक कथित रूप से कहते नजर आ रहे हैं कि “25 वर्ष की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है।” साथ ही उन्होंने सोनम रघुवंशी केस का हवाला देते हुए महिलाओं के चरित्र को लेकर टिप्पणी की, जिस पर कई महिला संगठनों और सामाजिक वर्गों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। मामला इतना बढ़ा कि कथावाचक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई
विवाद बढ़ने पर अनिरुद्धाचार्य ने एक नया वीडियो जारी कर अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बात को अधूरी सुना गया और संदर्भ से काटकर पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने सभी महिलाओं के बारे में नहीं बल्कि कुछ खास प्रवृत्तियों को लेकर टिप्पणी की थी, जैसे कि लिव-इन रिलेशन में रहने वाली युवतियों की सामाजिक जिम्मेदारियों पर सवाल उठाए।

“नारी का हमेशा सम्मान किया है” – कथावाचक
सफाई के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य कभी भी महिलाओं का अपमान करना नहीं था। उन्होंने कहा, “नारी हमारे समाज की लक्ष्मी है, यदि मेरी अधूरी बात से किसी बहन या बेटी की भावना आहत हुई हो, तो मैं क्षमा चाहता हूं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज के समय में लड़का हो या लड़की, दोनों को चरित्रवान होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here