ड्राइवर ने रास्ते में रोकी बस, इत्मीनान से पढ़ी नमाज, वायरल होने पर हुआ एक्शन

कर्नाटक के हावेरी में एक सरकारी बस चालक द्वारा नमाज के लिए बस रोकने का वीडियो वायरल हुआ है. चालक शफीउल्ला नदाफ पर यात्रियों को असुविधा पंहुचाने का आरोप है. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. कर्नाटक के परिवहन और मुजरी मंत्री ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस छिड़ी हुई है, कुछ लोग चालक का बचाव कर रहे हैं तो कुछ निंदा. घटना ने विवाद को जन्म दिया है और चालक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हो सकती है.

मामला 29 अप्रैल की बताया जा रहा है. सरकारी चालक ने बस को हुबली-हावेरी मार्ग के किनारे खड़ा कर दिया. वह बस की यात्री वाली सीट पर नमाज पढ़ने लगा. बस में कई यात्री अपने गन्तव्य की ओर जाने के लिए बैठे हुए थे. इसी बीच अचानक ड्राइवर शफीउल्ला नदाफ ने बस को रोक रोड किनारे लगाकर नमाज पढ़ना शुरू कर दी. इसपर यात्रियों ने विरोध जताया. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

सरकारी बस में ड्राइवर द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले को कर्नाटक के परिवहन और मुजरी मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने भी गंभीरता से लिया है. उन्होंने परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर बस चालक के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बस में बैठे यात्रियों ने जताई आपत्ति

बस में चालक द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बस की तीन यात्रियों की बैठने वाली सीट पर नमाज पढ़ते दिख रहा है. उसने विभाग की वर्दी पहन रखी है. इस बीच चालक ने पूरी नमाज पढ़ने के बाद बस को आगे बढ़ाया. इस पर बस में बैठे यात्रियों ने आपत्ति जताई. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर यूजर्स अपने-पाने कमेंट्स दे रहे हैं. कोई इसे गलत बता रहा है, तो कोई यूजर्स इसको लेकर धार्मिक स्वतंत्रता का मामला बता रहा है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here