मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन भवन में मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं सबसे बड़ा मुद्दा बनकर सामने आईं।

बैठक के दौरान फेडरेशन अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने कहा कि जिले की औद्योगिक इकाइयों को लगातार और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, जिससे उत्पादन कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार विद्युत विभाग द्वारा लाइन चालू होने की जानकारी दी जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग होती है। अनेक फीडरों पर लंबे समय तक शटडाउन और बार-बार ब्रेकडाउन के कारण उद्योगों का संचालन कठिन हो गया है।

उद्यमियों ने बताया कि इस समस्या को पहले भी कई बार उद्योग बंधु की बैठकों में उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति से जुड़ी सभी शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर हर हाल में किया जाएगा।

बैठक में नगर विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह को वहलना चौक से शिव चौक तक क्षेत्र के सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाने तथा मेरठ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट में साफ-सफाई व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों के किनारे खड़े जर्जर और अनुपयोगी विद्युत पोलों को शीघ्र हटाने के आदेश भी दिए गए।

इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक इकाइयों पर नियमित निगरानी रखी जाए, ताकि पर्यावरण प्रदूषण की स्थिति न बने। उद्योगों को भी प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में राकेश ढींगरा, अश्वनी मित्तल, अंकित संगल, अंकुर गर्ग, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, के.एल. अग्रवाल, दीपक मित्तल, कुश पुरी, राजेश जैन, राजकुमार कपूर सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।