मुजफ्फरनगर। कॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले पंचायत सहायकों को जिला प्रशासन ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बेहतर कार्य करने वाले पंचायत सहायकों की खुले तौर पर प्रशंसा करते हुए प्रत्येक विकास खंड से चयनित पांच-पांच सहायकों को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को जनपद के सभी विकास खंडों से चयनित पंचायत सहायकों को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में आमंत्रित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचे पंचायत सहायकों से डीएम ने संवाद किया और उनके योगदान की सराहना की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत सहायकों से ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और जल संरक्षण जैसे विषयों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

डीएम ने ग्राम पंचायतों के सभी रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन सुनिश्चित करने और पंचायत कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव प्रशासन के समक्ष रखने को भी कहा। बैठक के दौरान पंचायत सहायकों द्वारा उठाई गई मांग पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पंचायत सहायकों को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) स्तर से पहचान पत्र जारी किए जाएं।