मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र में शासन के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस-प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर लगे अधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की। तय मानकों से अधिक आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया।

इस कार्रवाई से पहले बुढाना के क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी धर्मगुरुओं को उच्चाधिकारियों के आदेशों से अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की गई और नियमों के अनुरूप लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध किया गया।

गुरुवार को हुई बैठक में सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन सभी धार्मिक स्थलों पर अनिवार्य है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने तहसील क्षेत्र में निरीक्षण कर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया।

कोतवाली प्रभारी सुभाष बाबू अत्री के अनुसार, शासन के निर्देशानुसार निर्धारित सीमा से अधिक लाउडस्पीकरों को हटाया गया है। इस दौरान पुलिस टीम ने मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर धर्मगुरुओं को नियमों की जानकारी दी और सीमित ध्वनि स्तर में ही लाउडस्पीकर उपयोग करने के निर्देश दिए।

अधिकांश स्थानों पर धर्मगुरुओं ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटा दिए। प्रशासन की ओर से कहा गया कि यह कदम किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि नियमों के पालन और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाया गया है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अमन कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।