मुजफ्फरनगर। समग्र शिक्षा माध्यमिक, उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में गुरुवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में करियर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को करियर से जुड़ी संभावनाओं, रोजगार के अवसरों और भविष्य की दिशा को लेकर उपयोगी जानकारी दी।
करियर मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाषचंद और उप प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट नितिन कुमार के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद विशेषज्ञों ने छात्रों से संवाद करते हुए अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में लोकपाल कार्यालय से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा, करियर काउंसलर एवं पूर्व वायु सैनिक संजय आहूजा, सब-इंस्पेक्टर साधना चौधरी, डॉ. आलोक, ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू चौधरी, डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर सुभाष चंद्र, प्रधानाचार्य डॉ. विकास काकरान, प्रधानाचार्य प्रियंका वर्मा तथा जिला समन्वयक अलका तोमर ने विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
करियर काउंसलर संजय आहूजा ने प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और प्रतियोगी परीक्षाओं व सेवाक्षेत्रों से जुड़ी जानकारी दी। करियर मेले की नोडल अधिकारी सुचित्रा सैनी ने मुख्य अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों से जुड़े स्टॉल और करियर हब का अवलोकन कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता, अनिल, सोहन पाल, आकांक्षा, वंदना, नेहा, सरिता, नीतू, सरताज अली, राजीव गोयल, रकम सिंह, मनोज दीक्षित, मोहित, आदर्श संगल, सुप्रिया और सना सहित विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन करियर गाइडेंस नोडल अधिकारी सुचित्रा सैनी और सांस्कृतिक प्रभारी पूनम रानी ने संयुक्त रूप से किया।