मुजफ्फरनगर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लापरवाही सामने आने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। नगर पालिका के चार अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हुए, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
नगर पालिका परिसर स्थित टाउन हॉल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जहां पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह, पालिका सभासद और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल बना रहा।
समारोह के दौरान पालिका अध्यक्ष ने सभासदों और नागरिकों के साथ स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
हालांकि कार्यक्रम में प्रभारी टीएस पारूल यादव, जेई (निर्माण) कपिल कुमार, राजीव सोनकर और जलकल विभाग के जेई जितेंद्र कुमार की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े हुए। बताया गया कि इन अधिकारियों ने अवकाश या अनुपस्थिति की कोई सूचना न तो अध्यक्ष को दी और न ही कार्यकारी अधिकारी को।
इस पर नाराजगी जताते हुए कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने चारों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय पर्वों पर ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।