मुजफ्फरनगर। शहर में विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने जोरदार कवायद शुरू कर दी है। डीएम उमेश मिश्रा ने शहर की मुख्य चुनौतियों, खासकर बढ़ते ट्रैफिक जाम, के समाधान के लिए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण और नगर पालिका परिषद को पूरी जिम्मेदारी सौंपी है।
शहरवासियों की सबसे बड़ी परेशानी, जाम, पर काबू पाने के लिए महावीर चौक के पास पुरानी लाइब्रेरी के आसपास और कलेक्ट्रेट परिसर में दो मंजिला वाहन पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव है। इनमें भूमिगत और भूमिगत-प्लस-भूमितल स्तर की पार्किंग व्यवस्था शामिल होगी, जिससे शहर में पार्किंग और ट्रैफिक के दबाव को काफी हद तक कम किया जा सके।
गुरुवार को विकास प्राधिकरण सभागार में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें उपाध्यक्ष कविता मीणा, सचिव कुंवर बहादुर सिंह, नगर पालिका परिषद की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शहर के प्रमुख चौकों जैसे महावीर चौक, वहलना चौक और सुजड़ू चौक के विकास और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया।
डीएम ने विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि मेरठ रोड स्थित महर्षि शुकदेव आरोग्य पथ से लेकर जिलाधिकारी आवास और सुजड़ू चौक तक सड़कें, मुख्य द्वार और आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाए। वहीं नगर पालिका को सर्कुलर रोड के दोनों ओर फुटपाथ, नालियों का कवर और सड़कों का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए गए।
पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को क्षेत्रवार सर्वेक्षण कर उचित स्थानों पर दो मंजिला पार्किंग निर्माण शुरू करने के लिए कहा गया है। डीएम ने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने और काम की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए, ताकि शहर का विकास योजनाबद्ध और प्रभावी ढंग से हो।
शहरवासियों की उम्मीद है कि इन पहलों के पूरा होने के बाद मुजफ्फरनगर में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और शहर का स्वरूप भी आकर्षक बनेगा।