मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में मरीजों की जांच में सुधार की कोशिशों के बावजूद सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड में वेटिंग अभी भी बनी हुई है। मरीजों को सीटी स्कैन के लिए तीन से पांच दिन का समय दिया जा रहा है, जबकि अल्ट्रासाउंड में दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। एक्स-रे सुविधा का लाभ मिलने वाले मरीजों को यही दिन सेवा मिल रही है, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण घंटों तक नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है।
सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड में वेटिंग
डॉक्टर द्वारा जांच लिखने के बाद मरीजों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 50 से अधिक मरीजों का सीटी स्कैन किया जाता है। इमरजेंसी मामलों में उसी दिन जांच की जा रही है। अल्ट्रासाउंड में भी पहले जैसी दो महीने की वेटिंग में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मरीज अभी भी दो से तीन दिन इंतजार करते हैं।
ओपीडी पर्ची व्यवस्था में सुधार
भारी भीड़ और मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जिला अस्पताल ने ओपीडी पर्ची बनाने की प्रक्रिया में सुधार किया है। अब पर्ची बनाने के लिए स्कैनर सुविधा और क्यूआर कोड टोकन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ओपीडी काउंटर के पीछे बने क्वार्टरों को हटा कर पुरुष और महिला मरीजों के लिए अलग लाइनें बनाई गई हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस, डा. संजय कुमार वर्मा, ने बताया कि सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड की वेटिंग केवल तब होती है जब मरीजों की संख्या अधिक हो, अन्यथा अधिकांश मरीजों को उसी दिन जांच कराई जा रही है। एक्स-रे सुविधा के लिए मरीजों की संख्या घटने से तत्काल सेवा संभव हो रही है।