मोगा में वीरवार सुबह एमपी बस्ती में एक जंगल में बुधवार को उत्तराखंड से पकड़े गए आरोपी सुनील बाबा को साथ लेकर मोगा पुलिस असलाह बरामद करने गई। वहां आरोपी ने छुपाए गए असलाह से ही पुलिस पर दो गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो फायर किए। इसमें एक गोली आरोपी की टांग पर लगी। उसे जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया है। 

मौके से पुलिस को दो पिस्ताैल और 20 कारतूस बरामद हुए हैं। सुनील बाबा पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोगा एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार उर्फ बाबा पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। सुनील कुमार को मोगा पुलिस बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून से पकड़ कर लाई थी। 

पुलिस को सुनील ने बताया कि उसने कुछ हथियार एमपी बस्ती के एक जंगल में पुरानी बिल्डिंग में छुपा कर रखे हैं। वीरवार सुबह जब पुलिस आरोपी सुनील को साथ लेकर हथियार बरामद करने के लिए एमपी बस्ती गई तो वहां से आरोपी ने भागने की कोशिश की। साथ ही पुलिस पर गोली चला दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। आरोपी की एक टांग में गोली लगी। उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। आरोपी सुनील से दो पिस्टल और 20 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। 15 तारीख को मोगा में दो भाइयों पर इसने फायरिंग किया था और पुलिस उसकी तलाश करते हुए बुधवार को उत्तराखंड से उसे पकड़ने में कामयाब हुई थी।