उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में बिहार से इस पद के लिए दावेदारी की आवाज उठी है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मांग की है।
बीजेपी विधायक की इस मांग के बाद सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि वर्ष के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति पद के लिए आगे करने की मांग को सियासी दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है। हालांकि, खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।