कोलकाता/पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित एक निजी अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में कोलकाता से सटे न्यू टाउन इलाके से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार सुबह पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक रिहायशी परिसर से की गई।

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग

हत्याकांड के बाद जांच में जुटी पुलिस को अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ अहम तस्वीरें हाथ लगी थीं। इनमें हमलावरों को घटना के बाद मोटरसाइकिल पर भागते हुए और हथियार लहराते देखा गया। पुलिस का मानना है कि ये तस्वीरें वारदात के बाद की हैं, जिन्हें सुराग के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह कॉन्ट्रैक्ट किलर

पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता तौसीफ बादशाह है, जो पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। तौसीफ को एक पेशेवर शूटर और कॉन्ट्रैक्ट किलर माना जा रहा है, जिस पर पहले से ही आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा थी या इसके लिए तौसीफ को किसी ने सुपारी दी थी।

बाकी आरोपियों की भी पहचान हुई

इस सनसनीखेज वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान पहले ही कर ली गई थी। पुलिस ने बताया कि तौसीफ के अलावा आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह इस अपराध में शामिल थे। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार सक्रिय थी।