राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अशोचक में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तृष्णा मिनी मार्ट के संचालक विक्रम कुमार झा के रूप में हुई है।
विक्रम झा मूल रूप से दरभंगा जिले के लहेरियासराय के निवासी थे और फिलहाल रामकृष्ण नगर क्षेत्र में किराए के मकान में पत्नी व संतान के साथ रहते थे। वे यहां पर किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। वारदात के बाद स्थानीय लोग उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए NMCH ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, मौके पर पहुंची FSL टीम
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मौके पर सदर एसडीपीओ-2 सत्यकाम सहित कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि मौके से एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि विक्रम झा को कितनी गोलियां मारी गईं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
व्यापारी वर्ग में आक्रोश, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना से स्थानीय लोग और व्यापारी समुदाय स्तब्ध हैं। लोगों का कहना है कि विक्रम झा मिलनसार और शांति प्रिय व्यक्ति थे, जिनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी। वारदात के बाद क्षेत्र में भय और रोष का माहौल है। व्यापारियों ने पटना में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपराधी अब खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस की सक्रियता केवल कागजी कार्यवाही तक सीमित रह गई है।