छत्तीसगढ़ के जशपुर में तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस पलटने से अनेक यात्री घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो बसों में सवार होकर यात्री तीर्थ के लिए निकले थे। इनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई।
बताया जाता है कि बस बैजनाथ धाम से चंद्रपुर जा रही थी और पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। तपकरा थाने के सिंगीबहार इलाके का यह मामला है।
सिंगी बहार में हुआ यह हादसा
जानकारी के अनुसार,छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के तीर्थयात्री दो यात्री बसों में झारखंड में स्थित प्रसिद्ध शिवधाम बैजनाथ धाम गए हुए थे। बताया जा रहा है कि शिव दर्शन करने के बाद तीर्थ यात्री वापस बेमेतरा की ओर लौट रहे थे। उनका कार्यक्रम,रास्ते मे जांजगीर चाम्पा जिले के चंद्रपुर में स्थित मां चंद्रहासिनी का दर्शन करने का था। लेकिन,बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे,सिंगी बहार में यह हादसा हो गया।