छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना को लेकर आज अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग ली। इसमें प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

सीएम के निर्देश पर कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर मुख्य सचिव बैठक लिए।  कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सभी संभागों के आयुक्तों, सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ के साथ बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दोपहर साढ़े तीन बजे बैठक हुई। 

सभी जिलों में सैंपलों की जांच बढ़ाने के निर्देश जारी, ज्यादा से ज्यादा RTPCR जांच हो
मुख्यमंत्री ks निर्देश पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। कोविड-19 की स्थिति और इससे बचाव व रोकथाम की व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्य सचिव जैन ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री ने बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जैन ने सभी जिलों को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्यतः पालन करने को कहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here