छत्तीसगढ़ : बालाघाट के इलेक्ट्रानिक कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दहेज में मिले होम थिएटर में हुए बलास्ट मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में दबिश दी है। इस मामले में छ्त्तीसगढ़ पुलिस ने दुल्हन के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बता दें बीते सोमवार को जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चमारी गांव में दहेज में मिले होम थियेटर में विस्फोट हो गया था, जिसकी चपेट में आकर नवविवाहित दूल्हा और उसके भाई की मौत हो गई। वहीं आठ अन्य घायल हैं। इन घायलों में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र के तीन लोग भी हैं। विस्फोट इतना भयावह था कि मकान के परखच्चे उड़ गए व छत ढह गई।

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना प्रभारी भारत नोटिया ने नईदुनिया से चर्चा में बताया कि जिस होम थिएटर में धमाका हुआ था, वह बालाघाट जिले के बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम मंडई से खरीदा गया था। यहां संचालित अमर इलेक्ट्रानिक्स नामक दुकान से होम थिएटर खरीदा गया था। थाना प्रभारी नोटिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने मंगलवार को मंडई आकर दुकान संचालक अमर राहंगडाले का हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि होम थिएटर में विस्फोट महज एक हादसा था या कोई साजिश थी।

ये है पूरा मामला

मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमारी का है, जहां रहने वाले हेमेंद्र पिता मेहर सिंह मेरावी की दो दिन पहले ग्राम अंजना में शादी हुई थी। बिरसा थाना क्षेत्र के मुंडाटोला, बिठली व रेलवाही गांव से कुछ रिश्तेदार भी शादी में शामिल हुए थे। शादी के अगले दिन जब परिजनों व रिश्तेदारों ने होम थिएटर चालू किया, उसमें भयानक विस्फोट हो गया। इसमें दूल्हा हेमेंद्र की मौकास्थल पर मौत हो गई जबकि उसके बड़े भाई राजेंद्र मेरावी को जिला अस्पताल कर्वधा में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

ये लोग हुए घायल

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन लोग जिले के बिरसा थाना क्षेत्र के हैं। घायलों में सूरज मेरावी उम्र-22 ग्राम रेलवाही थाना बिरसा, शिव मेरावी उम्र-25 ग्राम मुंडाटोला थाना बिरसा और शेर सिंह उम्र-20 ग्राम बिठली थाना बिरसा शामिल हैं। इनके अलावा मेहर सिंह मेरावी पिता अमोल सिंह उम्र-60 ग्राम चमारी छग, मैन कुवर पति मेहर उम्र-55, राज कुमार पिता मेहर सिंह उम्र-32, हेमा मेरावी पति राजकुमार उम्र-30 और सौरभ मेरावी पिता राजकुमार उम्र-तीन वर्ष भी इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों का कवर्धा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इनका कहना है

छत्तीसगढ़ रेंगाखार थाना एएसआइ बीरबल साहू का कहना है कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। होम थिएटर में इतना बड़ा विस्फोट होना, मामले को संदिग्ध बना रहा है। हादसे में दूल्हे की मौके पर तो उसके बड़े भाई की मौत अस्पताल में हो गई। बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र से शादी में शामिल होने आए तीन लोग भी घायल हुए हैं। थाना बिरसा निरीक्षक भारत नोटिया का कहना है कि होम थिएटर बेचने वाले दुकानदार काे छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद भी कारण सामने आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here