छत्तीसगढ़ के कोरबा में बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी एक 'इनोवा' कार में आग लगा दी। इसके चलते कार धू-धू कर जल गई। कार प्रॉपर्टी डीलर की है, जिसे एक व्यापारी इस्तेमाल कर रहा था। आग लगी देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है। आग लगाने वालों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, मिशन कंपाउंड निवासी बसलेन नंद के नाम से इनोवा कार रजिस्टर्ड है, लेकिन इसका इस्तेमाल अशरफ मेमन नामका व्यापारी कर रहा था। कार व्यापारी के ही घर के बाहर पुरानी बस्ती में खड़ी थी। देर रात करीब 2-3 बजे के बीच लोगों ने कार में आग लगी देखी तो अशरफ को जानकारी दी। इस दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया। कार आग की लपटों में घिर गई और धू-धू कर जलने लगी। सबने मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और उस पर काबू पा लिया। 

सूचना मिलने पर कार मालिक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि, जब तक वह मौके पर आए कार खाक हो चुकी थी। बताया कि, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। किसी से कोई विवाद और दुश्मनी भी नहीं है। आग किसने लगाई, कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। संभवत: किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है। कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।