जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां बेटे को अपनी चपेट में ले लिया हादसे में बाइक में बैठी माँ की मौके पर मौत हो गई तो बेटा को गम्भीर हालात में मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

मरवाही के समुदलाई स्थित मंदिर में दर्शन करने कोरबा जिले के पसान थानाक्षेत्र के तुलबुल कर्री के रहने वाले माँ बेटा सरस्वती नेटी और उसका बेटा राजकुमार नेटी दोनों पहुंचे थे। दोनों दर्शन और पूजा- पाठ करने के बाद वापस घर जाने को निकले थे और बाइक से पसान जा रहे थे तभी इनकी बाइक जैसे ही लोहरी गाँव के पास मुख्यमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार माँ बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। 

हादसे में मां सरस्वती नेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तो बेटा राजकुमार नेटी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना मरवाही पुलिस के साथ 112 को दी और पुलिसकर्मियों की मदद से घायल को इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं मौके से फरार होने की फिराक में रहे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।