गंगासागर की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी चलाएगा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

पुरी गंगासागर की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। 16 फरवरी को पहली बार लोगों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में चंडीगढ़ से सफर करने का मौका मिलेगा। यह ट्रेन रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी जालंधर से चला रही है। सभी सुख सुविधाओं से लैसे वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन से काशी, वैधनाथ, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क, गया के दर्शन करवाए जाएंगे। 

आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस राघव ने बताया कि जालंधर सिटी से रवाना होने वाली ट्रेन से लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर व लखनऊ से श्रद्धालु अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे।

23 हजार 280 में एसी के तृतीय श्रेणी के कोच में करें सफर 
नौ दिन और 10 रात्रि की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 23 हजार 280 रुपये देने होंगे। वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने के लिए इंफोटेंमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। यह ट्रेन भारत सरकार की पहल ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।  

24 महीनों में कर सकते हैं भुगतान 
आईआरसीटीसी चंडीगढ़ के पर्यटन प्रवक्ता शुभम आर्य ने बताया कि इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम व रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सके। भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों मे पूरा किया जा सकेगा। किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी।

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी सुविधा 
यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी। प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ व सैनिटाइज किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। 

ये सुविधाएं मिलेंगी

  • ट्रेन में पेंट्री कार होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनेगा
  • ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी
  • सुरक्षा के लिए गार्ड भी रहेंगे मौजूद 
  • ट्रेन के अलावा विभिन्न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्यवस्था होगी 
  • ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्तरां और बैंक्वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा 
  • इश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here