जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की शाखा रामानुजगंज में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाने का आरोप लगा है। कर्मचारियों को भरी भीड़ में पिटाई किए जाने का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ अंबिकापुर के कर्मचारी मामले को लेकर लामबंद हो गए हैं। मुख्यमंत्री के नाम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज को ज्ञापन देकर विधायक के इस कृत्य पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए सामूहिक रूप से पांच व छह अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। इस अवधि में यदि विधायक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है तो अनिश्चितकाल के लिए बैंक बंद करने की भी चेतावनी दी गई है। मंगलवार को बड़ी संख्या में कर्मचारी स्थानीय बैंक परिसर में एकत्र हुए और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ अंबिकापुर ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा रामानुजगंज में पदस्थ लिपिक राजेश पाल,भृत्य अरविंद सिंह के साथ वहां के विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा तीन अप्रैल को कार्यालयीन समय में शाखा परिसर में आकर सैकड़ों किसानों के सामने बेवजह गाली गलौज एवं मारपीट की गई। उक्त घटना का बैंक के सीसीटीवी कैमरे में फुटेज है जिसमें विधायक द्वारा की जा रही घटना को स्पष्ट देखा जा सकता है। ऐसी स्थिति में सहकारी बैंक के कर्मचारी कार्य करने में असमर्थ हैं और विधायक के इस कृत्य पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए सामूहिक रूप से पांच अप्रैल व छह अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि मैंने कर्मचारियों को थोड़ी डांट-फटकार की है।एक 80 साल का बुजुर्ग बैंक में गिड़गिड़ा रहा था। बुजुर्ग अपने धान के पैसे के लिए बैंक गया था। किसानों से यह कर्मचारी कमीशन मांग रहे हैं। इसके पहले भी सरकार ने धान की तौलाई ,बोरा सिलाई के लिए सुआ, सुतली का पैसा भी उपलब्ध कराया है, इसके बाद भी किसानों से वसूली की गई। इन सब चीजों की शिकायत लगातार आ रही थी। इस कारण मुझे मौके पर जाकर बैंक कर्मचारियों को डांट फटकार करनी पड़ी।