दिल्ली में बीएमडब्ल्यू ने 6 यूपीएससी स्टूडेंट्स को कुचला, नशे में था ड्राइवर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां नशे में धुत बीएमडब्ल्यू सवार ने फूटपाथ पर चल रहे 6 लोगों को रौंद दिया. इनमें पांच छात्र हैं और दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. जबकि छठां व्यक्ति कोई राहगीर था. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया. इतने में सूचना पाकर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसकी कार को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज करते हुए उसकी कार को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल सभी छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को तो छुट्टी दे दी गई है, लेकिन छठें व्यक्ति की हालत गंभीर होने की वजह से उसे डॉक्टरों के विशेष आब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह हादसा मंगलवार की शाम चार बजे बाबा बाजार रोड का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक नशे में धुत था और बहुत तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और थाने में बैठाकर उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की पहचान प्रेम कुमार (45) के रूप में हुई है. वह अपने मालिक की कार चला रहा था. उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. उसका अल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव आया है. ऐसे में उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इस घटना के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. इसी दौरान एक और बीएमडब्ल्यू कार तेज रफ्तार में गुजरी. उसे देखकर छात्रों ने हंगामा किया तो पुलिस ने पीछा कर इस कार को रोक लिया. पुलिस के मुताबिक इस कार में नियम विरुद्ध साइलेंसर लगा था और कार में बीयर रखी मिली है. पुलिस ने इस कार को भी जब्त कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here