दिल्ली: गली में खेल रही दो साल की बच्ची को कार से रौंदा, मासूम की मौत

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां गली में खेल रही दो साल की बच्ची को एक कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह कार पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

राम नगर, पहाड़गंज में रहने वाली मृतक बच्ची के परिवार को इस हादसे ने गहरे सदमे में डाल दिया। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 6:15 बजे घटी और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, नाबालिग चालक ने बच्ची से महज एक मीटर दूर कार रोकी और फिर आगे बढ़ा दी। बच्ची गली में बैठी थी और कार के पहिए के नीचे आ गई। स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और कार को रोककर बच्ची को बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here