दिल्ली के चांदनी चौक में सोमवार रात लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए जोरदार धमाके के समय जैन स्पोर्ट्स क्लब में एक सगाई समारोह चल रहा था। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका दहल गया, लेकिन समारोह में मौजूद लोगों ने इसे केवल ट्रांसफार्मर या सिलेंडर फटने की आवाज समझा और जश्न जारी रखा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, समारोह में लगभग 50 लोग शामिल थे। डीजे की धुन पर नाच रहे मेहमानों ने कुछ पल के लिए संगीत रोका, लेकिन जल्द ही कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया। जैन स्पोर्ट्स क्लब के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि धमाके के समय किसी को अंदाजा नहीं था कि यह कोई बड़ा विस्फोट है। उन्होंने कहा, "हमने सोचा कि यह सिर्फ सिलेंडर या ट्रांसफार्मर फटा है।"

दुकानों में भी महसूस हुआ झटका
धमाके की तीव्रता के कारण आसपास की दुकानों में रखी वस्तुएं हिल गईं। एक दुकानदार ने बताया कि आवाज इतनी जोरदार थी कि दीवार से घड़ियां गिर गईं। वहीं, रवींद्र नामक व्यक्ति ने कहा कि वह घड़ियां ठीक कर रहा था, तभी धमाका हुआ। हालांकि, उस समय लोग सगाई के संगीत पर नाचते रहे।

असलियत का पता घर पहुंचने पर चला
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की सच्चाई उन्हें घर पहुंचने के बाद समझ आई। एक युवक ने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि कार हवा में उड़ गई थी और यह बम धमाका हो सकता है। धमाके की ताकत से पूरा इलाका कुछ पल के लिए हिल गया।

भय और भगदड़
रिक्शा चालकों ने बताया कि धमाके के बाद लोगों में भगदड़ मच गई और हर कोई मेट्रो स्टेशन की ओर भागने लगा। एक चालक ने कहा, "हर कोई जान बचाने के लिए दौड़ रहा था। कुछ पल के लिए लगा जैसे सब कुछ थम गया।"

गौरतलब है कि सोमवार शाम हुए इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। कई वाहन भी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए।