राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों चिलचिलाती धूप और उमस से झुलस रही है। बुधवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 40.9 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में अत्यधिक गर्मी के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। हीट इंडेक्स—जो तापमान और नमी के मिलेजुले असर को दर्शाता है—खतरनाक स्तर पर पहुंचते हुए 51.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
IMD के मुताबिक, बुधवार शाम 5:30 बजे आयानगर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं पालम में 44.5, रिज में 43.6, पीतमपुरा में 43.5, लोदी रोड पर 43.4, मयूर विहार में 40.9 और सफदरजंग में 43.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को भी राजधानी में तापमान इसी स्तर पर रहने की संभावना है, हालांकि 13 जून से मामूली राहत के आसार जताए गए हैं।
12 जून तक लू का असर जारी रहने की संभावना
आईएमडी ने बताया कि हीट इंडेक्स का स्तर लगातार तापमान और आर्द्रता में उतार-चढ़ाव के आधार पर बदलता रहता है, और इसे भारतीय संदर्भों में मानक नहीं माना जाता है। फिर भी राजधानी के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति दर्ज की गई है। मंगलवार को तीन स्टेशनों ने लू की रिपोर्ट दी थी, जबकि बुधवार को केवल आयानगर में ही लू की स्थिति देखी गई।
मौसम विभाग का कहना है कि तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया, जिससे 12 जून तक भीषण गर्मी जारी रहने की आशंका है। लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और सूरज की सीधी किरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
13 जून से हल्की राहत के आसार
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी दी कि गुरुवार तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, लेकिन 13 जून की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अनुमान के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि शाम तक तेज हवाएं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
13 जून से गर्मी की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है और रेड अलर्ट की जगह ऑरेंज अलर्ट प्रभावी किया जा सकता है। 14 से 17 जून के बीच पारा घटकर 37 से 42 डिग्री के बीच आ सकता है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
प्रदूषण स्तर भी ‘खराब’ श्रेणी में
गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण भी राजधानी की परेशानी बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 245 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।