दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या इस बार भी गंभीर रूप ले चुकी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार 300-400 के स्तर पर पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर की हवा लंबे समय तक सांस की बीमारियों, आंखों में जलन और खांसी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकती है।

इसी बीच, कांग्रेस नेता शशि थरूर का छह साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण की स्थिति पर व्यंग्य करते हुए स्थिति की गंभीरता और विडंबना दोनों को उजागर किया था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे रीशेयर करते हुए लिखा कि छह साल बाद भी राजधानी की हवा की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

राजधानी में सरकार ने अस्थायी उपायों के रूप में स्कूल बंद करने, निर्माण कार्य रोकने और वाहनों पर प्रतिबंध लगाने जैसे कदम उठाए हैं, लेकिन स्थायी समाधान अभी भी तलाशा जा रहा है। प्रदूषण बढ़ते ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।