दिल्ली के चिड़ियाघर में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का मामला सामने आया है, जिसके चलते इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह कदम पेंटेड स्टॉर्क और ब्लैक-नेक्ड आइबिस की मौत के बाद उठाया गया, जिनके नमूनों में गुरुवार रात भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (National Institute of High Security Animal Diseases) द्वारा बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
मृत पक्षियों के नमूने 27 अगस्त को संस्थान भेजे गए थे, और 28 अगस्त को जांच में एच5एन1 वायरस पाए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद दिल्ली के चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए शनिवार से प्रवेश बंद कर दिया गया।
मिनिस्ट्री ऑफ फिशरीज, एनिमल हॉस्पिटल एंड डेयरी, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार चिड़ियाघर ने तुरंत एवियन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि चिड़ियाघर बंद करना जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से अहम कदम है और यह स्थिति तब तक जारी रहेगी जब तक नई सूचना नहीं दी जाती।