दिल्ली में 27 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में करीब 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स—मेथामफेटामाइन, एमडीएमए और कोकीन—बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार नाइजीरियन नागरिक शामिल हैं। हालांकि, पकड़े गए आरोपी छोटे स्तर के सप्लायर बताए जा रहे हैं, और पुलिस उनसे पूछताछ कर इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने की कार्रवाई की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस और एनसीबी की सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि केंद्र सरकार नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम कर रही है और पूरे देश में ड्रग्स के नेटवर्क को खत्म करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में हर साल 300 करोड़ रुपये का ड्रग्स कारोबार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में नशे का एक बड़ा बाजार है, जहां हर साल करीब 200 से 300 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स खपाया जाता है। पुलिस अक्सर ड्रग्स की खेप पकड़ने में सफल होती है, लेकिन तस्कर अधिकांश माल बचाकर सप्लाई कर देते हैं। दिल्ली में आने वाले ड्रग्स का बड़ा हिस्सा स्कूल-कॉलेजों के आसपास बेचा जाता है, जबकि फार्महाउसों में होने वाली रेव पार्टियों में भी इनकी बड़ी खपत होती है।

अफगानिस्तान और नेपाल से दिल्ली तक पहुंचती है खेप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में ड्रग्स मुख्य रूप से दो रास्तों से पहुंचता है—पहला, अफगानिस्तान से पाकिस्तान के जरिए पंजाब और फिर दिल्ली; दूसरा, नेपाल के रास्ते बिहार या उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली। इसके अलावा, अमेरिका और अफ्रीकी देशों से भी कुछ मात्रा में ड्रग्स दिल्ली पहुंचता है। अफ्रीकी देशों से तस्करी में आमतौर पर नाइजीरियन नागरिकों की भूमिका देखी जाती है।

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, ताकि नशे के इस अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here