दिल्ली के सोनिया विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सभापुर इलाके में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश से दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण की कोशिश शुरू की।

https://twitter.com/AHindinews/status/1946195956673737059

अग्निशमन अधिकारी यशवंत मीणा के अनुसार, "दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी। तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए दमकल की कुल 14 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।" उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।