नई दिल्ली: कभी-कभी जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं जो पूरे दिन को खास बना देते हैं और चेहरे पर अनायास मुस्कान ला देते हैं। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उनके मंत्रालय में एक बंदर ने अचानक दस्तक दी — लेकिन उपद्रव के बजाय वह बन गया सभी का प्यारा मेहमान।

गुरुवार को मंत्री के कार्यालय में बंदर की आमद ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। हैरानी की बात यह रही कि वह पूरे ऑफिस में बिना कोई शोरगुल किए शांति से घूमता रहा। मंत्री वर्मा ने इस अनोखे क्षण का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “जय बजरंगबली… आज मेरे मंत्रालय में वानर रूप में स्वयं प्रभु पधारे, जिनसे पूरे कार्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।” यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

बंदर बना खास मेहमान, खाया आम

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर ऑफिस की गैलरी में बैठा हुआ आम का आनंद ले रहा है। खुद मंत्री वर्मा उसे आम खिलाते हैं और इस यादगार क्षण को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी करते हैं। कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस दृश्य को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

https://twitter.com/p_sahibsingh/status/1945869039504351429

मंत्री के साथ-साथ चलता रहा बंदर

और भी दिलचस्प बात यह रही कि जब मंत्री कहीं जाते, तो बंदर भी उनके पीछे-पीछे चलता। पूरे समय वह बेहद शांत और सौम्य व्यवहार करता रहा, मानो कोई विशेष अतिथि हो। उसका व्यवहार किसी प्रशिक्षित प्राणी जैसा था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

गार्डन में हुआ आतिथ्य सत्कार

बाद में मंत्री वर्मा उसे अपने दफ्तर के भीतर बने गार्डन में ले गए, जहां उन्होंने बंदर के सामने एक कांच की कटोरी में कुछ खाने का सामान रखा। आश्चर्य की बात यह रही कि जब तक मंत्री ने उसे खाने के लिए नहीं कहा, वह बंदर कटोरी को हाथ तक नहीं लगाता। जैसे ही मंत्री ने संकेत किया, बंदर ने जमीन पर रखे बाउल से भोजन करना शुरू किया — और वह भी बेहद शांत तरीके से।

यह भावुक कर देने वाला वीडियो न केवल इंसान और पशु के बीच के सहज रिश्ते को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि थोड़ी सी संवेदनशीलता और प्रेम से किसी भी पल को खास बनाया जा सकता है।