नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की ईमेल धमकियाँ मिल रही हैं, जिससे अभिभावकों और प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है। अब तक 20 से अधिक स्कूल इन ईमेल धमकियों का निशाना बन चुके हैं।

शुक्रवार तड़के पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी भरा ईमेल मिला। सूचना सुबह 4:55 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसर की व्यापक तलाशी शुरू कर दी गई। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। तलाशी पूरी होने तक छात्रों को स्कूल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

इसी तरह, रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से संबंधित ईमेल मिला, जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जांच शुरू कर दी।

पिछले तीन दिनों में ऐसी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को एक साथ पांच निजी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी स्कूलों को एहतियातन खाली कराया गया और परिसर की जांच की गई, हालांकि कहीं से भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। दिल्ली पुलिस ने इन धमकियों को फर्जी करार दिया है लेकिन हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है।

आगरा स्थित फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर इंटरनेशनल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को भी हाल ही में धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। इनमें से कुछ स्कूलों को पिछले 24 घंटों के भीतर दो बार धमकियाँ मिलीं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, धमकी मिलने के बाद सभी स्कूलों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सरदार पटेल विद्यालय ने अभिभावकों को ईमेल भेजकर सूचित किया कि एहतियातन स्कूल को एक दिन के लिए बंद रखा गया है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार इन ईमेल की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह किसी शरारती तत्व या साइबर गिरोह की करतूत हो सकती है, जिसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।

पिछले तीन दिनों में दिल्ली के 10 स्कूल और एक कॉलेज इस तरह की धमकियों का सामना कर चुके हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं।