त्रिपुरा की रहने वाली स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई की सुबह से दिल्ली में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता है। उसकी आखिरी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज के पास दर्ज की गई है। इस घटना के बाद न केवल दिल्ली में, बल्कि त्रिपुरा में भी चिंता का माहौल है। दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हैं, वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी मामले में तत्पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
सुबह 5:15 बजे निकली थी स्नेहा, कहा- दोस्त को स्टेशन छोड़ने जा रही हूं
स्नेहा की बहन बिपाशा ने बताया कि 7 जुलाई की सुबह वह यह कहकर घर से निकली थी कि वह अपनी मित्र पिटूनिया को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रही है, जिसकी ट्रेन सुबह 6:45 बजे थी। स्नेहा सुबह 5:15 बजे एक काली हुंडई ऑरा कैब में निकली और मां को यह जानकारी भी दी। मां ने सावधानीवश कैब का नंबर और ड्राइवर का मोबाइल नंबर नोट कर लिया।
सुबह 5:56 बजे स्नेहा से आखिरी बार फोन पर बात हुई, जिसमें उसने बताया कि वह स्टेशन पहुंच चुकी है और ड्राइवर को भुगतान कर रही है। लेकिन जब परिजनों ने करीब 8:45 बजे दोबारा फोन किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
ड्राइवर ने सिग्नेचर ब्रिज पर उतारने की बात कही
परिजन जब पिटूनिया से संपर्क में आए तो पता चला कि स्नेहा उसके पास पहुंची ही नहीं थी। घबराए परिवार ने कैब ड्राइवर से बात की, जिसने बताया कि उसने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज पर उतारा था, क्योंकि वही उसकी अंतिम ड्रॉप लोकेशन थी। इसके बाद परिवार सिग्नेचर ब्रिज पहुंचा, लेकिन वहां स्नेहा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
मिला सुसाइड नोट, लेकिन परिवार ने जताई आत्महत्या की आशंका पर आपत्ति
बिपाशा के अनुसार, स्नेहा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा कि उसे ऐसा लग रहा है कि वह “फेल हो गई है” और वह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रही है। लेकिन परिवार का मानना है कि स्नेहा आत्महत्या नहीं कर सकती। वह आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (DU) में मैथ ऑनर्स की छात्रा थी और साथ ही आईआईटी मद्रास से एक डिप्लोमा कोर्स भी कर रही थी। बहन का कहना है कि स्नेहा बेहद होशियार और समझदार लड़की है, वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती।
सीसीटीवी खराब, पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं
परिजनों का कहना है कि सिग्नेचर ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे, जिससे जांच में बाधा आई। 48 घंटे बाद महरौली थाने में FIR दर्ज की गई, लेकिन घटना के सात दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों के अनुसार, स्नेहा की अंतिम मोबाइल लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज के पास रिकॉर्ड की गई है।