यूपीएससी अभ्यर्थी ने पीजी में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को ठहराया जिम्मेदार

मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक 25 वर्षीय छात्र ने पीजी के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान जम्मू निवासी तरुण ठाकुर के रूप में हुई है। शनिवार शाम को उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और आवश्यक जांच शुरू की।

मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें तरुण ने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। घटना की जांच के लिए क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया, जिन्होंने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसके कॉल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल गतिविधियों की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने इतना गंभीर कदम क्यों उठाया। तरुण के परिजन दिल्ली पहुंच चुके हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीजी में रह रहे अन्य छात्रों और उसके दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पिता की कॉल नहीं उठाने पर सामने आई घटना

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, तरुण पिछले एक साल से ओल्ड राजेंद्र नगर के एक पीजी में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था। उसका परिवार जम्मू के शरजन दत्ती इलाके में रहता है। तरुण के पिता ऋषिपाल ठाकुर शनिवार सुबह से ही बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने पीजी के मालिक तनुज से संपर्क किया और बेटे की जानकारी लेने को कहा।

जब तनुज दूसरे माले पर स्थित तरुण के कमरे के पास पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। संदेह होने पर उसने पड़ोसी छात्र की बालकनी से झांककर देखा तो तरुण का शव पंखे से लटकता नजर आया। इसके बाद तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।

जांच जारी, मोबाइल व CCTV फुटेज की भी हो रही पड़ताल

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब तरुण की आत्महत्या की वजहों को समझने के लिए उसके मोबाइल डेटा के साथ-साथ पीजी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here