पंजाब और हरियाणा में जल विवाद को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से नंगल डैम पर ताले लगा दिए गए हैं और पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इसके बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी चंडीगढ़ में आलाधिकारियों की बैठक बुलाई है । बैठक में हरियाणा सरकार के सभी आला अधिकारियों के साथ सिंचाई विभाग के एसीएस और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
इस बैठक में मुख्यमंत्री सैनी प्रदेश में पानी आपूर्ति की संभावनाओं के साथ पंजाब की तरफ से होने वाली गतिविधियों के खिलाफ अपनी आगे की रणनीति बनाने पर फैसला ले सकते हैं। वहीं, पंजाब सरकार ने भी पानी के मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ में बैठक की। इस बैठक में सीएम भगवंत मान ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को बुलाया। वहीं, बैठक में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए हैं।
बैठक में हरियाणा से जल विवाद को लेकर पंजाब सरकार ने 5 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इसके अलावा दोनों राज्यों पानी के विवाद को लेकर कल सुबह 10 बजे ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई गई है।